भारतीय सेना में में निकली वैकेंसी

करियर

करियर(जनमत) भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) कोर्स में 189 तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं। Indian Army SSC Course अप्रैल 2019 से शुरू होगा।

SSC (Tech)

पुरुष -175 पद

महिला- 14 पद

Widows of Defence Personnel:

SSCW (Non-Tech) -1 पद

SSCW (Tech) – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता

SSC (Tech) पुरुष व महिला

उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए या इंजीनियर डिग्री के फाइनल ईयर में होना चाहिए।

For widows of defence personnel-

SSCW (Non-Tech) – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

SSCW (Tech) – उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग स्ट्रीम में BE/BTech डिग्री होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 20 से 27 साल के बीच हो। रक्षा कर्मियों की विधवाओं की आयुसीमा 35 साल है।

चयन प्रक्रिया

शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 21 फरवरी, 2019 तक आवेदन करें।

ये भी पढ़े –शहीदो के परिवारों को अक्षय का सलाम, दिए 5 करोड़