BSF में कॉन्स्टेबल व सब-इंस्पेक्टर के लिए निकली वैकेंसी

करियर

करियर(जनमत). 12वीं पास और ग्रेजुएशन कर चुके लोगों के लिए एक शानदार सरकारी नौकरी का मौका है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 168 वेकैंसी निकाली है।

पदों की संख्या :

168

पद का नाम:

कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर

कॉन्स्टेबल भर्ती

पद– 65 (30 जनरेटर ऑपरेटर, 12 जनरेटर मैकेनिक और 23 लाइनमैन)

शैक्षणिक योग्यता: आईटीआई होना जरूरी।

सैलरी: 21,700 से 69100 रुपए

सब इंस्पेक्टर भर्ती

पद- 103

शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी

सैलरी: 35,400 से 1,12,400 रुपए

ऐसे करें आवेदन

– पहले सभी उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in लॉग ऑन करें

– वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें

– सभी विवरण भरें और सभी दस्तावेजों को संलग्न करें और भरे हुए आवेदन फार्म को नीचे दी गई पते पर भेजें।

 ये भी पढ़े –

अटल पेंशन योजना में हुआ बदलाव