अवध एक्सप्रेस से आगरा जा रहीं 26 नाबालिग बच्चियां बरामद, मानव तस्किरी का शक

CRIME UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :  बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले से आगरा ले जाई जा रही 26 नाबालिग बच्चियों को रेलवे पुलिस ने बरामद किया है. बीती रात नाबालिग लड़कियों को अवध एक्‍सप्रेस से बरामद किया गया. इन बच्चियों को दो युवक आगरा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संदिग्‍ध हालत में 6 से 14 साल की इन बच्चियों को बरामद किया है. पुलिस को इसमें मानव तस्‍करी का शक है. क्‍योंकि इन बच्चियों ने अभी तक कोई भी शिक्षा हासिल नहीं की है. जीआरपी ने बच्चियों के परिजनों को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

अवध एक्सप्रेस से 26 लड़कियों को संदिग्ध हालत में ट्रेन से ले जाए जाने की सूचना एक यात्री ने ट्विटर के जरिए पहले रेल मंत्रालय, महाप्रबंधक रेलवे समेत कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम गठित की गई. तस्करों को दबोचने के लिए कप्तानगंज से ही सादे कपड़े में आरपीएफ  के जवान ट्रेन में चढ़ गए.गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, इस टीम ने ट्रेन की बोगी से बच्चियों को उतार लिया. इनके साथ आगरा जा रहे दो युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उतार लिया. पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर  ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सभी बच्चियां बिहार के बेतिया की रहने वाली हैं. इनके घरवाले इन्हें मदरसे में पढ़ाने के लिए आगरा ले जाये जाने की बात कह रहे हैं. हालांकि इनसे पूछताछ में ही मामला संदिग्ध लग रहा है. कई घरवाले काफी घबराए हुए हैं और अपनी बच्चियों का नाम भी नहीं बता पा रहे हैं. इनका कहना है कि इनके गांव में स्कूल तो है, लेकिन वहां ठीक से पढ़ाई नहीं होती है. फीस भी ज्यादा लगती है इसलिए वह बच्चियों को मदरसे में भेज रहे थे.. मामला प्रथम दृष्‍टया संदिग्‍ध लग रहा है. लेकिन, जांच के पहले कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.फिलहाल इन सभी लड़कियों को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया है.