अब इस फिल्म पर रिलीज़ से पहले दर्ज हुई एफआईआर

मनोरंजन

मनोरंजन (जनमत) : फिल्म सत्यमेव जयते फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही विवादों के घेरे में आ गयी है. फिल्म के  ट्रेलर में दिखाए गए एक धार्मिक त्योहार के दृश्य को लेकर जॉन अब्राहम और फिल्म की टीम पर एफआईआर दर्ज की  जा चुकी है. बताया जा रहा है की इस फिल्म   में जॉन के अलावा मनोज बाजपेयी भी हैं और यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी है।

यह भी पढ़े-अब इस फिल्म पर रिलीज़ से पहले दर्ज हुई एफआईआर

 जानकारी के अनुसार फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ट्रेलर और पोस्टर जून के आखिरी हफ्ते में पहले ही रिलीज किये जा चुकी है.  वहीँ बीजेपी अल्पसंख्यक फ्रंट के महासचिव सैयद अली ने यह मामला हैदराबाद में दर्ज कराया है। शिकायत में लिखा है कि फिल्म के ट्रेलर में शिया समुदाय के त्योहार मुहर्रम को गलत ढंग से पेश किया गया है. मातमी जुलूस का सहारा लेते हुए फिल्म का अभिनेता एक खून करता है। इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. हालाँकि मामला दर्ज कर लिया गया है.