“दंगल” के बाद अब ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ इस देश में करेगी जबरदस्त कमाई

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत).बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ का टीज़र अभी हाल ही रिलीज़ किया गया| इस दीवाली पर रिलीज होने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है   रिलीज़ डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है फिल्म का प्रचार तेज होता जा रहा है।।  इस फिल्म के कलाकरो की भूमिका भी बिलकुल अलग प्रकार से बनाई गयी हैं|

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ को चीन में भी रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। जानकारों का मानना है की इस फ्लिम को चीन में 100 करोड़ से ऊपर के बजट पर खरीदा गया है। वही इस फ्लिम को  चीन में फरवरी माह में रिलीज किया जा सकता है। चीन में आमिर खांन के बहुत सारे फैन है जो इस फ्लिम का बेसरबी से इंतजार कर रहे है| आमिर की दंगल ने चीन मई जबरजास्त कमाई की थी उसी लिहाजा से “ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” से भी काफी उम्मीद जताई जा रही है।

जाहिर है बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए फिल्म को लगभग 400 करोड़ तक का कलेक्शन करना होगा। जो कि मुश्किल नहीं है। यदि फिल्म चीन में भी  दर्शकों को पसंद आती है.. तो ठग्स का कलेक्शन 2000 करोड़ से ऊपर जा सकती है। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन, के साथ कटरीना कैफ, हॉलीवुड स्टार जॉन क्लीव भी बेहतरीन भूमिका में नज़र आएँगे|

विजय कृष्णा आचर्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1795 की कहानी पर आधारित  है जब अंग्रेज भारत में व्यापार करने आए लेकिन वो यहाँ पर हुकूमत करने लगे। और भारत में ही अपना डेरा जमा लिया था। इन फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया है जिसे करने के लिए अमिताभ बच्चन और आमिर खांन को बहुत ही महनत करनी पड़ी है. वही अमिताभ बच्चन ने बतया की ‘वास्तव में इन अनुक्रमों से गुजरने से पहले, विक्टर और आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि आपको थोड़ी प्रशिक्षण लेनी चाहिए।

ये भी पढ़े –

DRDO में निकली सरकारी नौकरी की वैकेंसी