फ्लॉप फिल्में मुझे परेशान नहीं करती……

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत).अपने करियर में ‘अजनबी’, मोहरा,गरम मसाला, और ‘सिंह इज किंग’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दे चुके अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि बॉलीवुड में काम करने के तरीके ने उन्हें कठिन समय से उबरने में उनकी मदद की और एक दर्जन से अधिक फ्लाप फिल्में देने के बावजूद निर्माताओं ने उनपर भरोसा किया। अक्षय कुमार ने कहा, फ्लॉप फिल्में मुझे परेशान नहीं करती हैं, मैं अपनी अगली फिल्म में और ज्यादा मेहनत करता हूं।

उन्होंने कहा कि वह खुद को सबसे पहले निर्माता के कलाकार के तौर देखते हैं और यही सलाह अपने सह कलाकारों को देते हैं। अपने कॅरियर की शुरूआत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब वह 16 फ्लाप फिल्में दे चुके थे, लेकिन चार और फिल्में आनी बाकी थी। यह इस कारण नहीं कि वह निर्देशक के अभिनेता थे बल्कि वह पहले निर्माता के अभिनेता हैं।

अक्षय ने कहा की  वह लंबी समय की सोच पर विश्वास करते हैं। वह खुद सबसे पहले निर्माता के कलाकार हैं जिसके बाद वह निर्देशक के कलाकार हैं। एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं।

ये भी पढ़े –

12वीं पास के निकली बंपर वैकेंसी