#MeToo में यशराज बैनर ने की बड़ी कार्यवाही

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत).इस समय देश में #MeToo कैंपेन को लेकर जहाँ बहस छिड़ी हुई है और कोई इसके साथ है तो कोई इसे महज एक तरह का “फैशन” बता रहा है.  जहाँ इस अभियान की वजह से महिलाओं में अपनी आपबीती बताने  और अपने साथ हुई ज्यादतियों को बोलने की ताक़त दी वहीँ उन चेहरों को भी लोगो की नजरो के सामने लाकर खड़ा कर दिया जो अभी तक  बेदाग  नज़र आते थे.

वही इस मामले में एक और सनसनी खबर आ रही है की यशराज फिल्म्स के रचनात्मक और बिजनेस प्रमुख आशीष पाटिल पर एक महिला ने सेक्सुअस हैरेसमेंट का आरोप लगाया था जिसके बाद यशराज फिल्म्स ने आशीष पाटिल को नैकरी से निकाल दिया हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष पाटिल के ऊपर एक सामाजिक कार्यकर्ता जपलीन पचरिचा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।

#MeToo कैंपने के जरिए बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और प्रोड्क्शन हाउस में काम करने वाली महिलाओं ने खुद पर हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया है। जहाँ अभिनेत्री तनुश्री दत्ता – नाना पाटेकर के विवाद ने इस अभियान की शुरवात बालीवुड में की  थी .जिसके बाद तो मानो पीडितो की बाढ़ सी आ गयी.

ये भी पढ़े –

10वीं पास के लिए निकली बम्पर वैकेंसी