गर्ल्स हॉस्टल में मरम्मत के नाम पर “सीसीटीवी” का खेल…

Exclusive News

देश/विदेश (जनमत) :- आपकी छोटी सी सावधानी बड़े से बड़े जुर्म की पोल खोल सकती है, वहीँ तमिलनाडू के चेन्नई से एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. वहीँ यहाँ  एक वुमन हॉस्टल में जगह-जगह हिडन कैमरे लगे मिले हैं, ये कैमरे बाथरूम और हॉल से लेकर इस हॉस्टल के हर कोने में लगे हैं। इन्हें इलेक्ट्रिकल सॉकेट्स, बल्ब, रॉड और ऐसी ही जगहों पर छिपाकर लगाया गया था। वही यहां रह रही लड़कियों को हॉस्टल में लगातार चल रही मरम्मत और अपने ओनर की गतिविधियों से शक हुआ जिसके बाद इस घटना का खुलासा किया.

वहीँ इस हॉस्टल का ओनर बार बार मरम्मत के नाम पर बार बार हॉस्टल में आता जाता था वहीँ  जब   । जिसके चलते  यहां रह रही लड़कियों को जब कुछ शक हुआ तो उन्होंने रूम और बाथरूम को बारीकी से चेक करना शुरू किया। तब उन्हें इलेक्ट्रिकल सॉकेट्स, बल्ब और रॉड में हिडन कैमरे लगे मिले।  ये कैमरे हॉल्टर के बाथरूम, हॉल और रूम समेत हर हिस्से में मौजूद थे, जिन्हें मरम्मत के नाम पर फिट कराया जा रहा था। जिसके बाद हॉस्टल के ओनर को अरेस्ट कर लिया गया है।