पूर्व सैनिकों ने बैठक में कई समस्याओं पर किया मंथन

Exclusive News UP Special News क्षेत्रीय समाचार

अमेठी (जनमत) :- कर्नल सूर्यबली सिंह (अ०प्रा०)की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास सभाकक्ष अमेठी में आयोजित की गई इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना व शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।

सैनिकों की समस्याओं पर हुआ विचार-

बैठक में पूर्व सैनिक कल्याण सेवा संस्थान अमेठी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर (आ०ले०) बजरंगी प्रसाद मिश्र द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को कैंटीन सुविधा,शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण में आने वाली समस्या,भूमि विवाद सम्बन्धी समस्याओं सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी विचार किया गया जिसको लेकर जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी अमेठी ने जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं के निदान हेतु सैनिकों को आश्वस्त किया ।

योजनाओं की भी दी जानकारी-

बैठक की अध्यक्षता कर रहे कर्नल सूर्यबली सिंह ने शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं जैसे शिक्षा से संबंधित अनुदान व सैनिक बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी ।

उल्लेखनीय उपस्थिति-

इस अवसर पर बैठक में पूर्व सैनिक सूबेदार (आ०कै०) सी पी मिश्रा,सूबेदार देशराज पाण्डेय,फ्लाइंग अफसर आर पी मिश्रा,सूबेदार आर आर मौर्य,हवलदार रेवती रमण तिवारी हवलदार रमानाथ मिश्रा,आ०ना० सूबेदार आरके मिश्रा, हवलदार हरिशंकर सिंह, आ०ना० सूबेदार रणबीर सिंह, हवलदार रियासत अलीखान,नायक एसबी सिंह सहित कई भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।