भारत ने मनाई “आतंक” की तेरहवी…

Exclusive News देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) : भारत ने अभी कुछ साल पहले जहाँ सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बड़ी कार्यवाही की थी वहीँ पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर भारत ने पकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों को निश्तोनाबूत कर दिया है. भारत की इतनी बड़ी कार्यवाही से जहाँ एक तरफ पाकिस्तान में हाहाकार मच गया वहीँ इस कार्यवाहीं में किसी भी अन्य व्यक्ति को कोई भी नुकसान न नहीं पहुचाया गया.

वहीँ जानकारी मिल रही है की 26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर  जमकर बमबारी की और उसे पूरी तरह से  बर्बाद कर दिया।

वहीँ बताया जा रहा है की आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम  गिराया गया है. जैश-ए-मोहम्मद के नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया।’  इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया। बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप लांच पैड्स को वायुसेना हवाई हमलों में पूरी तरह से नष्ट कर दिया। भारत ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर बड़ी कार्यवाही की है.