अफगान पुलिस कर्मियों पर तालिबान का हमला

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत) : रविवार को पूर्वी अफगानिस्तान के फराह प्रांत में पुलिस के काफिले पर हमला किया जिसमे 22 पुलिस वालो की मृत्यु हो गई। वही पुलिस  प्रवक्ता के अनुसार, लश-वा-जुवैन जिले में यह हमला उस वक्त किया गया जब नवनियुक्त प्रांत पुलिस प्रमुख का काफिला वहां से गुजर रहा था। इस हमले में वरिष्ठ कमांडर की भी मौत हो गई हैं|

इस हमले की की जिम्मेदारी लेते हुए तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने कहा की हा हमने ही ये हमला किया है और वरिष्ठ कमांडर समेत 25 पुलिस कर्मियों को मार गिराया हैं।

हमले के बाद तालिबानी उग्रवादी हथियार और गोलाबारूद लेकर भाग गए| शमीम ने बताया कि जवाबी हवाई हमलों में 17 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए| वही तालिबान काफ़ी महीनों से रोज अफगानिस्तान पर  हमले कर रहा है, जिससे अफगान बल बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं|

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के चार वाहन भी नष्ट कर दिए। राजधानी में शिया समुदाय का प्रदर्शन स्थानीय मिलीशिया कमांडर अलीपुर की गिरफ्तारी के विरोध में राजधानी काबुल में शिया समुदाय के लोग दो दिनों से हिसक प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि निर्दोष अलीपुर को रिहा किया जाए।

 ये भी पढ़े-

इस तारीख़ को ब्रेक्जिट समझौते पर ब्रिटिश संसद में होगा मतदान