अब बढने वाली है आप के इंटरनेट की स्पीड

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत) : देश में इंटरनेट स्पीड तेज करने  के लिए बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (ISRO) देश का सबसे भारी सैटेलाइट  सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इस सैटेलाइट को दक्षिणी अमेरिका के फ्रेंच गुयाना के एरियानेस्पेस लॉन्च किया गया।

इसरो द्वारा लॉन्च GSAT-11 अब का सबसे वजनी सैटेलाइट है।  ISRO ने बताया कि करीब 5,854 किलोग्राम वजन का GSAT-11 देशभर में ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। इसकी लॉन्चिंग के बाद देश में इंटरनेट स्पीड तेज करने में मदद मिलेगी। यह अब तक का ‘सबसे अधिक वजन’ वाला उपग्रह है।

इस सैटेलाइट के काम शुरू करने के बाद देश में इंटरनेट स्पीड में क्रांति आ जाएगी। GSAT-11 के जरिए हर सेकंड 100 गीगाबाइट से ऊपर की ब्रॉडबैंड  की तेजी आये गी ।