अमेरिका में गरजेंगे RSS प्रमुख

देश – विदेश

देशविदेश(जनमत).अमेरिका के शिकागो में इस हफ्ते होने वाले विश्व हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मुख्य वक्ता होंगे।

इस सम्मेलन में पूरी दुनिया के हिंदू नेता भाग ले रहे है. यह तीन दिवसीय सम्मेलन सात से नौ सितंबर तक होगा। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह सम्मेलन के अंतिम दिन स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण की 125वीं वर्षगांठ के समारोह को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में विश्व हिंदू सम्मेलन (डब्ल्यूएचसी) में 80 देशों के ढाई हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

इस सम्मेलन की थीम ‘सुमनत्रिते सुविक्रांते’ (सामूहिक रूप से चिंतन करें, वीरतापूर्वक प्राप्त करें) पर जोर दे सकते हैं। इस सम्मेलन के आयोजक स्वामी विज्ञानानंद ने कहा, डब्ल्यूएचसी का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट और मजबूत करना है। यह कोई धार्मिक सम्मेलन नहीं है।