इमरान खान ने भारत को दी खुली धमकी, “हमसे ना टकराना”…

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत) अभी हाल ही में जहां देश के कई जवान पुलवामा हमले में शहीद हो गएँ वहीँ दूसरी तरफ देश की सेना ने इस मामले में आतंकवादियों पर लगाम लगाने का काम शुरू कर दिया है| वहीँ सेना ने जैश से जुड़े दो आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया है। पूरे इलाके को घेर  कर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।  वहीँ इस मामले में मंगलवार को पाक पीएम इमरान खान ने भी भारत को खुली धमकी दी है। पुलवामा हमले के बाद इमरान पहली बार मीडिया के सामने आए थे|

इमरान ने कहा की आतंकी साजिश में पाकिस्तान का हाथ नहीं है और वह आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत को तैयार है। हालांकि अब इमरान ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख भारत को खुली धमकी दी है।

इमरान खान ने लिखा है – ‘हमसे ना टकराना।’ इस पोस्ट में इमरान खान के पीछे पाकिस्तान का  झंडा दिख रहा है। साथ ही पुलवामा हमले के संबंध में जारी उनके वीडियो संदेश की कुछ बातें भी लिखी हैं। जैसे की – ‘यदि भारत सोचता है कि वो पाकिस्तान पर हमला करेगा तो जवाब देने में पाकिस्तान विचार भी नहीं करेंगे।’ ‘हम सब लोग जानते हैं कि जंग को शुरू  करना बहुत ही आसान है, लेकिन उसे खत्म करना उतना ही मुश्किल है।’

पुलवामा में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों ने अपने-अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया है। वहीँ अब इस बात की अपेक्षा की जा रही है की जल्द ही भारत पाकिस्तान पर बड़ी कूटनीतिक कार्यवाही कर सकता है, जिससे डरे पकिस्तान ने हस्तक्षेप की मांग की है|