ISRO की बड़ी कामयाबी आठ देशों के 31 सैटलाइट किए लॉन्च

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत).पृथ्वी की क्रियाकलाप पर नज़र रखने के लिए गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन उपग्रह समेत आठ देशों के कुल 31 उपग्रह लॉन्च किए हैं। पीएसएलवी-सीए रॉकेट इन्हें लेकर श्री हरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भरी है।

वहीँ इसरो के चेयरमैन ने कहा कि अभी हमारे सामने और भी चीजें हैं। श्रीहिरकोटा पर ट्रैफिक बहुत है। हम जल्द ही एक और शानदार मिशन को अंजाम देने जा रहे हैं और वो है जीसेट-11। यह भारत द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है। इसे फ्रेंच गुयाना से 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसी तरह दिसंबर में ही हमारा एक और मिशन है जो जीसेट-7ए वाला है। अगले साल हमारे सामने चंद्रयान-2 मिशन भी है।

इसरो के अनुसार पीएसएलवी-सीए 380 किलोग्राम का हायपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 30 अन्य उपग्रह जिनका संयुक्त वजन 261.5 किलोग्राम है, लेकर जाएगा। पीएसएलवी रॉकेट की उपग्रह प्रक्षेपण प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पूरा मिशन रॉकेट के उड़ान भरने के 112 मिनट में पूरा हो जाएगा। यह इसरो की कामर्शियल विंग एंट्रिक्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भेजे गए हैं।

 ये भी पढ़े –

आज से करेगे “अक्की”…“चिट्टी” पर वार…