कोलकाता में सजेगा विपक्षी दलों का “हुजुम” ….

देश – विदेश राजनीति

देश-विदेश (जनमत) :- अब देश में सबसे बड़े चुनाव का ऐलान जल्द होने वाला है, जो भारत की बागडोर के लिए देश के अगले प्रधानमंत्री के चयन करेगा. वहीँ अब पिछली बार की तरफ मोदी लहर भी देश में नज़र नहीं आ रही है, हालाँकि इसका मतलब यह भी  बिलकुल नहीं है की कांग्रेस के लिए सब कुछ ठीक वाली बात भी नहीं है चूकी अब क्षेत्रीय  डालो की नज़र सीधी दिल्ली की कुर्सी पर लगी हुई है. वहीं  देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर नजर के साथ तृणमूल कांग्रेस ने यहां शनिवार को विपक्षी राजनीतिक दलों की महारैली की तैयारियां पूरी कर ली है। इस रैली के लिए शुक्रवार से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से पार्टी समर्थकों का महानगर पहुंचना शुरू हो गया।

यह भी पढ़े- .डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाक़ात करेगा उत्तर कोरिया का “तानाशाह”….

भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के खिलाफ प्रस्तावित महागठजोड़ के मकसद से यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली रैली में विपक्षी राजनीतिक दलों के 20 से ज्यादा नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। वहीँ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह रैली आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। हालाँकि इस रैली में राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और मायावती के भाग लेने की सम्भावना कम ही नज़र आ रही है लेकिन इनकी पार्टी के नेता ज़रूर इस रैली में भाग लेंगे. इसके साथ ही कई पार्टी के नेता भी इस चर्चित रैली में भाग लेंगे.