गूगल इस्तमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए बुरी खबर

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत). गूगल की सोशल साइट गूगल प्लस का उपयोग करने वाले उपभोगता के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि अब गूगल ने गूगल प्लस को बंद करने का फैसला किया है। पूरी दुनिया में इंटरनेट पर अपनी धाक ज़माने वाला इंटरनेट का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल  के सीईओ हाल ही में डेटा लीक के मामले में अमेरिकी समिति के सामने पेश हुए थे। यह मामला कंपनी के सोशल साइट गूगल प्लस से जुड़ा हुआ है। गूगल ने गूगल प्लस को फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट को टक्कर देने के लिए पेस किया था लेकिन असफल रहा।

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब गूगल प्लस अप्रैल 2019 से पूरी तरह से बंद हो जाएगी। वही इस का असर पूरे विश्वभर के 5.2 करोड़ उपयोगकर्ताओं पर पड़ेगा। आखिर गूगल ने गूगल प्लस को बंद करने का फैसला क्यू लिया.. । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गूगल ने जी प्लस को बंद करने का फैसला तब लिया है जब 5.2 करोड़ उपभोगता का डाटा लीक होने का उजागर हुआ है।

गूगल प्लस को पहले अगस्त 2019 में शट डाउन किया जाना था लेकिन इस बड़ी गड़बड़ी की वजह से इसे अप्रैल 2019 में ही शट डाउन कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े-

कोहली तोड़ सकते है इस खिलाडी का ‘विराट’ रिकॉर्ड