टोरंटो के ग्रीकटाउन में फायरिंग

देश – विदेश

टोरंटो(जनमत). कनाडा के टोरंटो शहर में एक बंदूकधारी हमलावर ने कई लोगों को गोलियों से भून डाला। इस अंधाधुंध फायरिंग में 1 की मौत हुई है वहीं 13 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बंदूकधारी हमलावर को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार टोरंटो के ग्रीकटाउन में एक शख्स ने अचानक भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए थे। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात 10 बजे की है। पुलिस के मुताबिक, ग्रीकटाउन में एक बार के सामने कई लोग खड़े थे, इसी बीच एक बंदूकधारी हमलावर ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, हमलावर ने कई लोगों को घायल कर दिया था।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में घायल 6 लोगों को ट्रॉमा सेंटर्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है राहत और बचाव कार्य जारी है।फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़े –

एक बार फिर टीम इंडिया बन सकती है टेस्ट मे नंबर वन टीम