डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाक़ात करेगा उत्तर कोरिया का “तानाशाह”….

देश – विदेश

देश – विदेश (जनमत) :- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर को करिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच अभी पिछले साल दोनों नेताओं की मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में हुई थी। वहीँ अब जानकारी मिल रही है की अब इन दोनों के बीच दूसरा शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। दोनों की मुलाकात फरवरी के आखिर में होगी, जिसमें प्योंगयांग के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करने पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़े- भाजपा कार्यकर्ता ही निकला भाजपा के कद्दावर नेता का हत्यारा…

वहीँ इस बात की घोषणा व्हाइट हाउस ने की है। बीते साल हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि दोनों की मुलाकात किस स्थान पर होगी। ट्रंप की किम योंग चोल के साथ हुई मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने दूसरे शिखर सम्मेलन की घोषणा की है। चोल गुरुवार को वाशिंगटन डीसी आए और शुक्रवार को उन्होंने ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप ने चोल से करीब डेढ़ घंटे तक परमाणु निरस्त्रीकरण और दूसरे सम्मेलन पर बातचीत की।हालाँकि इस मुलाक़ात के बारे में स्थान को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है पर यह नेता जल्द ही मुलाक़ात कर सकते हैं इतना तो तय है.