दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का हुआ अनावरण…

देश – विदेश

देश – विदेश (जनमत) :- 15 अगस्त 1947 को  देश  आज़ाद हुआ और सालो पुरानी गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर भारत ने आजाद राष्ट्र का गौरव हासिल किया.  देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और आज़ाद भारत के पहले गृहमंत्री  और देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल  की  सबसे बड़ी मूर्ती   और विश्व की सबसे लम्बी मूर्ती का अनावरण देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किया. इस मूर्ति का आकार  182 मीटर का है जो की दुनिया की सबसे विशालकाय प्रतिमा है. इसका नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ रखा गया है.

यह भी पढ़े –अमेरिका में जन्म लेने पर भी नहीं मिलेगी अमेरिकाकी नागरिकता…

 

वहीँ इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती  के अवसर पर  इस विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया।  पीएम मोदी ने 30 नदियों के जल से प्रतिमा के पास स्थित शिवलिंग का अभिषेक किया। इस दौरान 30 ब्राह्मणों ने मंत्रों का जाप भी किया। फूलों की घाटी का किया उद्घाटनपीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण से पहले 17 किलोमीटर लंबी फूलों की घाटी का उद्घाटन किया। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण के लिए देशभर की 30 छोटी-बड़ी नदियों का जल लाया गया था.