देश के इस हिस्से में आकर हमेशा खुशी मिलती है- पीएम मोदी

देश – विदेश राजनीति

देश-विदेश (जनमत) :– अभी हाल ही में देश के राज्यों में चुनावी आगाज हुआ और विपक्ष के साथ ही साताधारी दलों ने अपनी पूरी ताक़त राज्य को बचाने में लगा दी है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के अपने पहले दौरे में कांग्रेस पर बयानों के खूब तीर छोड़े। लेंगलुई में हुई चुनावी सभा में बोलते हुए पीएम ने कहा, “देश के इस हिस्से में आकर हमेशा खुशी मिलती है।

यह भी पढ़े-यूपी सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा…

वहीँ बताया की बीते चार साल में मैं उत्तर-पूर्व  के तमाम राज्यों में 27 बार आ चुका हूं। उन्होंने कहा कि गुजरे साढ़े चार साल में ‘एक्ट फास्ट फॉर इंडियाज ईस्ट’ नीति के तहत उत्तर-पूर्व के हर हिस्से का विकास किया है। कांग्रेस कभी देश के ज्यादातर राज्यों में सत्ता पर काबिज थी लेकिन आज 2-3 राज्यों तक ही सीमित है। अब मिजोरम के लोगों के पास भी कांग्रेस से मुक्ति पाने का सुनहरा मौका है.