नवरात्र आज से … हर घर में विराजमान होंगी “माँ जगदम्बा”

देश – विदेश

देश- विदेश (जनमत) ;- आज से देश में नवरात्रि की शुरुवात हो गयी हैं. इस नवरात्री माँ दुर्गा की उपासना के की जाती है. वहीँ नवरात्र को देखते हुए मंदिरों में सजावट की गई।  नवरात्र की तैयारियों को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखी। पूजन सामग्री की खरीदारी की गई। आपको बता दे की नवरात्री में माँ के पूजन ख़ास होता है. शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के पहले दिन बुधवार को घट स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़े- हो जाएँ तैयार …राजधानी पर चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार…

वहीँ घरो में कलश को विधिपूर्वक स्थापित  किया जाता है और   कलश के ऊपर मूर्ति की प्रतिष्ठा करने का विधान है। मूर्ति न हो तो कलश के पीछे स्वास्तिक और उसके दोनों कोनों में दुर्गाजी का चित्र, पुस्तक व शालीग्राम को विराजित कर भगवान विष्णु का पूजन कर दें। नवरात्र की अष्टमी 17 अक्तूबर को और नवमी 18 को मनाई जाएगी।