पाकिस्तान इस बात का रखे ख्याल…आतंकी हमलो में न हो पाक की सरज़मी का इस्तेमाल…

देश – विदेश

नई  दिल्ली (जनमत) :- भारत के पडोसी देश  पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए भारत और अमेरिका ने  कहा है की पाकिस्तान  अपनी धरती का इस्तेमाल   आतंकी हमलों के लिए  किसी भी हाल में न होने दे और इसके साथ ही पाकिस्तान से पूर्व में आतंकी हमलों के मामले में जो  अभियुक्त  है उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए  अपराधियों को सजा दिए जाने की बात भी कही गयी है.

यह भी पढ़े-अज्ञात कारणों से महिला सिपाही ने की आत्महत्या…

आपको बता दे की नई दिल्ली और वाशिंगटन ने विस्तृत हिंद-प्रशांत क्षेत्र को खुला रखने की दिशा में एक साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता  पर अपनी मोहर लगा दी है. अपनी रजामंदी इसके लिए दे दी है. वहीँ विदेश मंत्री, रक्षामंत्री, अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षामंत्री ने यहां टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान ज़ारी किया है. पाकिस्तान से यह सुनिश्चत करने  के लिए कहा गया है  कि उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र का इस्तेमाल दूसरे देशों पर आतंकी हमले करने के लिए बिलकुल नहीं होना चाहिए. आतंकी हमले के मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही भी करनी चाहिए.