फारूक अब्दुल्ला के राममंदिर के बयान पर जेडीयू का पलटवार..

देश – विदेश राजनीति

देश- विदेश (जनमत) :- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का राममंदिर पर दिया गया बयान धीरे धीरे विवाद का आकर ग्रहण करने लगा है.  आपको बता दे उन्होंने कहा था कि चूंकि भगवान लोगों के दिल में है, इसलिए मंदिर क्यों बनाते हैं…. इस बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है की महत्वपूर्ण मुद्दों की अनदेखी कर राम मंदिर को तूल दिया जा रहा है। फिर उन्होंने कहा कि राम के रहने के लिए मंदिर निर्माण की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा कहने वाले फारूक अब्दुल्ला कौन होते हैं?

यह भी पढ़े-बुलंदशहर में इंस्पेक्टर का “हत्यारा फौजी” पुलिस की गिरफ्त में…

किसी भी देश ने कभी भी श्रद्धा बनाम विकास की स्थिति नहीं बनाई है। हम अब्दुल्ला की इस तरह की सलाह नहीं सुनना चाहते। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने कल सरकार पर वार करते हुए कहा था, “आप लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर नहीं लड़ रहे हैं। आप राम के लिए लड़ रहे हैं। क्या राम स्वर्ग से आ रहे हैं और किसानों को कुछ बेहतर दे रहे हैं?  यह बयान भी अब धीरे धीरे विवाद का रूप लेने लगा है. जिस पर विपक्षी पार्टियाँ पलटवार कर रहीं हैं.