भारतीय वायुसेना ने लोगो के साथ ही “मस्जिद” का भी रखा था ध्यान…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में आतंकवादी हमले के बाद भारत की कार्यवाही के चलते पकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने तड़के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैपों को बर्बाद कर दिया था. वहीँ इस बमबारी करके उन्हें नष्ट कर दिया था। वायुसेना ने इतनी सटीकता से अपने टारगेट को हिट किया कि करीब में मौजूद मस्जिद को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बालाकोट के जिस स्थान पर यह आतंकी कैंप मौजूद थे वहां बीचों-बीच एक मस्जिद भी बनी हुई थी.

वहीँ जानकारी के अनुसार वायुसेना और खुफिया एजेंसियों ने एक रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों को शामिल किया गया है जिससे पता चलता है कि भारतीय लड़ाकू विमान ने जैश-ए-मोहम्मद के बहुत से उन टारगेट को नष्ट कर दिया था जो उन्हें मिले थे.  वहीँ भारत की कार्यवाही के बाद पाकिस्तान ने भी हिंदुस्तान हवाई सीमा का उल्लंघन किया था जिसका जवाब भारतीय जवानो ने मजबूती से दिया. वहीँ अमेरिका ने भी पकिस्तान को आतंकी शिवरों को ख़त्म करने की चेतावनी दी है.