भारत, अमेरिका से रक्षा उपकरण की खरीद ज़ल्द कर सकता है…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- भारतीय राजनयिक ने  इस बात जानकारी दी है की भारत ज़ल्द ही अमेरिका से बड़े स्तर की खरीदारी करेगा. वहीँ दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग का उल्लेख करते हुए यह बात कही गयी है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत, अमेरिका से 18 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण की खरीदी पर भी विचार कर रहा है। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को कहा कि भारत में अमेरिका का निर्यात कम-से-कम 30 प्रतिशत तक बढ़ा है।

यह भी पढ़े- कर्नाटक में गिर सकती है कुमारस्वामी की सरकार …

इसी के साथ ही उन्होंने अमेरिका के व्यापारिक समुदाय को संबोधित करते हुए  बताया की
पिछले दो साल में द्विपक्षीय सहयोग 119 अरब डॉलर से बढ़कर 140 अरब डॉलर हो गया है।
राजदूत के सम्मान में अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने कहा कि भारत, अमेरिका से अब तक की सबसे अधिक खरीद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत केवल तेल और गैस के क्षेत्र में ही अमेरिका से हर साल पांच अरब डॉलर की खरीद को लेकर प्रतिबद्ध है।जो आने वाले समय में और भी बढने के आसार हैं.