भारत आ सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत). भारत-अमेरिका के रिश्तो को और मजबूत बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्‍य अतिथि के रूप में भारत आ सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से व्‍हाइट हाउस को एक शिष्टाचार आमंत्रण भेजा गया गया है।

सूत्रों ने इस की जानकारी दी है। अगर ट्रंप भारत आते है तो वह दूसरे अमेरिकी राष्‍ट्रपति होंगे जो गणतंत्र दिवस में रूप मुख्‍य अतिथि शामिल होंगे। इससे पहले साल 2014 में डोनाल्‍ड ट्रंप राष्‍ट्रपति बनने से पहले भारत आ चुके हैं। वही मिली जानकारी के अनुसार एनडीए सरकार की ओर से अपनी विदेश नीति का बड़े स्केल पर डेमो करने के लिए यह इनवाइट भेजा गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी राष्ट्रपति ट्रंप से सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की थी।

इस मुलाकात में ट्रंप ने कहा कि मैं भारत को प्यार करता हूं। मेरे दोस्त पीएम मोदी को मेरा बधाई दीजिएगा। पिछले साल ट्रंप और मोदी दो बार मिले थे। पहले मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान और बाद में मनीला में एक कॉन्फ़्रेंस में दोनों  नेताओं की मुलाकात हुई थी।

ये भी पढ़े –

कैप्टन कूल के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड