भारी बारिश में डूबा पाकिस्तान…बाढ़ जैसे हालात..

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) : भारी बारिश के चलते जहाँ एक और देश में कई क्षेत्रो में बाढ़ जैसे हालत हैं वहीँ दूसरी और पडोसी देश पाकिस्तान के हालत बारिश के चलते  बाद से बदत्तर हो गएँ हैं. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब और पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा इलाके  में भारी बारिश से हुई तबाही में कई लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की पाकिस्तान में भरी बारिश होनी शुरू हो गयी है जिसके चलते पडोसी देश में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसके चलते बुधवार को अपनी और से एक बयां जारी किया है जिसमे कहा गया है की देश में मंगलवार को भारी बारिश होनी शुरू हुई जो जिसके चलते हालत बाद से बद्दतर हो चुके हैं. वहीँ बारिश से सर्वाधिक प्रभावित पंजाब प्रांत हुआ है, जहां जानकारी के अनुसार बारह लोगों की मौत हो गई हैं. हालाँकि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन हालत पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है.