रोहित शेखर के मर्डर केस में पत्नी हुई गिरफ्तार…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में यूपी और उत्तराखंड के सीएम रह चुके दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में चौका देने वाले खुलासा हुआ. वहीँ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ बताया जा रहा है कि अपूर्वा से पिछले तीन दिनों से पूछताछ जारी थी। अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं और काफी समय तक पुलिस को अपनी बातों से फंसाती रहीं हैं।

वह बार-बार पुलिस को दिया अपना बयान बदलती रहीं जिसके कारण वह पुलिस के शक के दायरे में आ गईं।अपूर्वा की गिरफ्तारी के बाद इस केस में कई नए खुलासे होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और उसी के तहत पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार किया है। इससे यह बात साफ़ है कि अपूर्वा को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है, हालाँकि अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार का कोई अधिकारिक खुलासा नहीं किया है.