10 रुपये की बिक रही थी साड़ियाँ… और अचानक मची भगदड़…

देश – विदेश

देश- विदेश (जनमत) :- हम भारतीयों को “ऑफर्स” का नाम सुनकर एक अजीब से हलचल पैदा हो जाती है. वहीँ दुनिया में कहीं भी सेल लगी हो और भीड़ न हो, ऐसा कभी  शायद ही हुआ होगा और साथ ही इस भीड़ की भगदड़ हो ऐसे हों अभी लाजमी हैं.  ताज़ा मामले तेलंगाना  के  सिद्दिपेट में स्थित सीएमआर शॉपिंग मॉल में  एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. यहाँ पर  स्थित एक मॉल में 10 रुपये की एक साड़ी  की सेल लगी थी, वहीँ इस सेल की जानकारी जैसे मिली लोगो की भीड़ बढती चली गयी और जिसके बाद मॉल में भारी संख्या में साड़ी खरीदने आए लोगों के कारण भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़े – पुलवामा हमले के “मास्टरमाइंड” के मारे जाने की खबर…सेना का ऑपरेशन ज़ारी…

आपको बता दे की यहां लड़कियां और महिलाएं 10 रुपये में साड़ी मिलने की खबर सुनकर आई थीं,  वहीँ जब भीड़ काफी बढ़ गयी तो भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। एक महिला का कहना है कि भीड़ में उसकी 5 तोले की सोने की चेन और 6000 हजार रुपये खो गए। महिला का क्रेडिट कार्ड भी खो गया है।हालाँकि इसके बाद जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी हुई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. हालंकि सेल में भीड़ होना आम बात नहीं है. वहीँ सेल में भगदड़ को रोकने के लिए इंतज़ाम किये जा सकतें हैं, जो किये जाने जरूरी हैं.