पाकिस्तान का करके “एहेतराम”… अब भारत आयेंगे प्रिंस “सलमान”….

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) : सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान की यात्रा के बाद आज भारत आयेंगे. वहीँ वो भारत में दो दिनों की यात्रा पर हैं.  इस दौरान भारत, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा। साथ ही दोनों देश रक्षा संबंधों में बढ़ोतरी पर भी चर्चा करेंगे जिसमें संयुक्त नौसेना अभ्यास शामिल है।

सऊदी अरब ने पुलवामा में 14 फरवरी को सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले पर कहा था कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला ‘कायरतापूर्ण’  है. वह आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ है. बताते हुए उसकी निंदा की।

गौरतलब है कि इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीँ जानकारी मिल रही है की भारत सऊदी अरब के सामने पाक प्रायोजित आतंकवाद का मामला उठाएगा हालाँकि भारत को इससे कुछ ख़ास हासील होने वाला नहीं हैं चुकी पकिस्तान दूसरी ओर सऊदी को सुरक्षा मुहैयाँ कराता है.