“गले मिलना भी जहर देने का तरीका है” – सुब्रमण्यम स्वामी

दिल्ली / एनसीआर राजनीति

नई दिल्ली (जनमत) : संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जहाँ धरासाही हो गया वहीँ अविश्वास प्रस्ताव के समय  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखी बहस और आरोपों – प्रत्यारोपो के के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया तब  सदन के अन्दर मौजूद लोगो के साथ ही सदन के बहार भी एक चौका देने वाला माहौल बन गया. जिससे शायद प्रधानमन्त्री  भी अनभिज्ञ थे. हालाँकि इसके बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो चूका है.

यह भी पढ़े- पिता ने बेटी के साथ की दिल दहला देने वाली वारदात…

इस गले-मिलन घटनाक्रम के बाद से कहीं कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ हो रही हैं तो कहीं नियमो का हवाला देकर इसकी बुराई भी की जा रही है की सदन के अन्दर चलती बहस के बीच आखिर कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा करके नियमो को नज़र अंदाज़ क्यों कर दिया.  वहीँ इस पर भाजपा के ही  सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तर कोरिया और रूस में जहर देने के लिए गले लगाने के तरीके का भी प्रयोग होता है. हद तो तब हो गयी जब उन्होंने प्रधानमंत्री को मेडिकल जांच करने के  लिए कह दिया. हालाँकि आरोप प्रयारोप का दौर जारी रहेने वाला है.