राजग को छोड़ने के लिए किया जा रहा है मजबूर…..

पंजाब और हरियाणा राजनीति

पटना (जनमत) :- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जहाँ सभी दल अपनी अपनी  मजबूती के लेकर और गटबंधन को लेकर चुनावों की तैयारियों में जुटे  हैं वहीँ  वहीँ भाजपा के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर  खीच तान बढती ही जा रही हैं. जिसे लेकर असहजता का माहौल जहाँ एक और खुलकर सबके सामने आ गया है. वहीँ अब नाराजगी  भी नज़र आने लगी है.

वहीँ बिहार राज्य में जद-यू और भाजपा के नेता  इस बात पर भले ही जल्द ही सीट बंटवारे के बारे में बातें कह रहें हैं.  हालाँकि बिहार की राजनीती की बात करें तो मात्र जेडीयू ही नहीं बिहार में भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी   ने   भाजपा के खिलाफ  खुलकर मोर्चा ही खोल दिया है । केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के वरिष्ठ नेता ने  कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर रालोसपा को चिढ़ाया जा रहा है।  नेता के अनुसार कहीं न कहीं इससे उनपर राजग को छोडक़र महागठबंधन में जाने के लिए  विवश किया जा रहा है.  हालाँकि अभी इस पर भाजपा के नेता किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया देने से साफ़ बच रहें हैं.