योगी सरकार ने छेड़ी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम ….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार  के खिलाफ  कार्यवाही के कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत भ्रष्टाचार के मामलों में करीब 150 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी जारी  किये जा चुके हैं. आपको बता दे  ये सभी मामले उत्तर प्रदेश के के कई जिलो से जुड़े हुए हैं. अब इन मामलों में एफआईआर दर्ज करने के गृह विभाग के आदेश के बाद ईओडब्ल्यू अपने ही थानों में केस दर्ज कर वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगा.

यह भी पढ़े-रेलवे विभाग में निकला घोटाले का “जिन्न”….

वहीँ जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने  गृह विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य स्तरीय सभी जांच एजेंसियों के 400 से भी ज्यादा लंबित मामलों पर नाराजगी जाहिर की थी और जल्द से जल्द इन सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और   भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गयी है.