रेलवे जाँच टीम ने पकड़ा अवैध “जल”

UP Special News

लखनऊ(जनमत).रेलवे विभाग में पानी का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गोंडा का है जहा विभाग की चेकिंग के दौरान कई बोतल अवैध पानी जाच टीम के द्वारा बरामद किया गया, वही पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीज़न के मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवानंद यादव ने बतया की गुरुवार को गोंडा स्टेशन पर बांद्रा ट्रेन के पहुचने से पूर्व ही चेकिंग की गई जिसके पेंट्रीकार में 22 गत्ते मानको के विपरीत पानी पकड़ा गया जिसमे 264 लीटर पानी रखा हुआ था.

यह पानी यात्रियो को बेच कर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके बाद डीसीएम ने स्टेशन की चेकिंग की जिसमे खानपान के कई स्टालो पर जनता पैकेट नदारद मिला जिस पर उन्होंने सम्बंधित ठेकेदार पर नाराजगी जताते हुए जुर्माना ठोका है. कही न कही लखनऊ डिवीज़न के मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवानंद यादव ने यात्रियोके साथ हो रहें खिलवाड़ का खुलासा किया है.