अब कॉलेज की छात्राएँ भी बनेंगी “आदर्श बहू”….

UP Special News

वाराणसी (जनमत) :- आपको यह सुनने में कुछ अजीब ज़रूर लग रहा होगा की छात्राओं को आदर्श बहू बनाने के लिए भी क्या कॉलेज में कोर्स शुरू हो चुके हैं……इसके जवाब में ..जी हाँ!… इसके लिए बाकायदा एक कोर्स शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बीएचयू आइआइटी ने यह अनोखी पहल की है जिसमे  मैरिज स्किल्स और सामाजिकता के साथ ही बेटी मेरा अभिमान कोर्स शुरू किया जा रहा है. जिसमे छात्राएँ आदर्श बहु बनने के लिए पढ़ाई कर सकेंगी..

यह भी पढ़े-इस अभिनेत्री को न्यायालय ने दी राहत…

आपको बता दे की छात्रा इसके लिए प्रशिक्षण लेकर ससुराल के लिए खुद को तैयार कर सकती है.  हालाँकि हर मां-बाप की एक ही ख्वाहिश होती है कि उनकी बेटिया शादी के पहले पढ़ाई के बाद सफल कॅरियर बनाएं। लेकिन इसी के साथ ही वह ससुराल में भी सफल जिंदगी व्यतीत करें। इस विशेष कोर्स के लिए कई संगठनों ने पहल की है। हालंकि यह कहीं न कहीं चौका ज़रूर सकता है लेकिन इसकी शुरुवात खुद बीएचयू ने की है.