अब सरकार करेगी अवैध निर्माण को वैध

UP Special News

लखनऊ(जनमत).सीएम योगी की अध्यक्षता में आज यूपी कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक आज कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इस बैठक में शहरों में अवैध निर्माण को वैध करने से जुड़ा प्रस्ताव पास हो सकता है.

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में करीब आठ प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है. इनमें शहरों में हुए अवैध निर्माण कार्यों को वैध करने से जुड़ा प्रस्ताव भी शामिल है जिसको आज मंजूरी मिल सकती है.

बता दें कि राज्य सरकार शहरों में अवैध निर्माण को वैध करने के लिए शमन योजना 2018 लाने के प्रयास में है. यह योजना मात्र छह महीने के लिए होगी और जो भी अवैध निर्माण वैध होने की श्रेणी में आएंगे, उसे शुल्क लेकर वैध किया जाएगा।

इस बैठक में इसके अलावा  10 निवेशकों को लेटर ऑफ कंफर्ट देने पर भी मुहर लग सकती है. ये लेटर उन्हीं कंपनियों को दिये जाएंगे, जिन्हें 2017 की औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत सहूलियतें और रियायतें दी गई हैं।

ये भी पढ़े –

इन दो राज्यों मे इस ख़िलाड़ी ने सबसे ज्यादा टैक्स चुकाया