अमर सिंह ने सीएम से की कार्यवाही की मांग…

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :- राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने बुधवार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सपा नेता मो. आजम खां की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने दोनों को शिकायती पत्र के साथ आजम खां के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू की सीडी व पेन ड्राइव में वे फुटेज भी दी जिससे उन्हें आपत्ति थी। अमर सिंह अब गुरुवार को रामपुर जाएंगे और वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अमर सिंह ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता कर मो. आजम खां की एक फुटेज मीडिया को दी थी। इसी के बाद बुधवार की शाम अमर सिंह ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें भी फुटेज की सीडी व पेन ड्राइव सौंपा। उन्होंने कहा कि मैं एक डरा हुआ बाप हूं जिसकी नाबालिग बेटियों को तेजाब से जलाने की बात आजम खां कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-महिला डान को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

राज्यपाल से कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, राज्यपाल ने भी उनके शिकायती पत्र को उचित कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेजने की बात कही। इसके बाद अमर सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र के साथ सीडी व पेन ड्राइव सौंपकर आजम खां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अमर करीब आधा घंटा मुख्यमंत्री आवास पर रहे। अमर सिंह ने बताया कि वे गुरुवार को रामपुर जा रहे हैं, वहां आजम से कहेंगे कि मेरी बलि ले लो, लेकिन मेरी बेटियों को बख्श दो।अमर सिंह ने बताया कि मैंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सीडी व पेन ड्राइव सौंप दी है।