आज दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का होगा उद्धाटन

UP Special News

नोएडा(जनमत) :  आज उत्तर प्रदेश के नोएडा  में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन होने जा रहा है.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. इस फैक्ट्री के उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जायेगा. सैमसंग कंपनी की नई यूनिट के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में राजनेता और विदेशी मेहमान भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़े-पत्नी  ने जताई थी हत्या की आशंका… और जेल में माफिया डॉन की हुई हत्या

जानकारी के अनुसार इस मौके पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन भी उत्तर प्रदेश के नॉएडा में उपस्थित रहेंगे. सैमसंग की नई फ़ैक्टरी में सालाना लगभग बारह  करोड़ मोबाइल फोन  बनाये जाने की उम्मीद है । बताया जा रहा है की पीएम मोदी शाम पांच बजे तक नोएडा में ही रहेंगे। वहीँ कोरियाई कंपनी का भारत में ये अब तक सबसे बड़ा निवेश है जो की करीब  पांच हजार करोड़ रूपयों  तक का है.