छठ पर्व पर महिलाओं ने सूर्य की उपासना कर दिया “अर्ध्य “…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- सूर्य की उपासना का महापर्व छठ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भी पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया । नहाय खाय के साथ शुरू हुए इस  व्रत में आज ब्रती महिलाओं ने नदी, तालाब और पोखरों के किनारे उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना की और पुत्र और परिवार की सुख समृद्धि की भगवान भास्कर से प्रार्थना की गयी , वहीँ इस मौके पर पौराणिक सूर्यकुंड धाम समेत  कई स्थानों पर ब्रती महिलाओं की खासी भीड़  देखने को मिली.

जिसे देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम  किया गएँ. वहीँ   इस मौके पर सूरज कुंड धाम पर पूजा कर रही ब्रती महिलाओं ने बताया कि छठ माता की पूजा से घर परिवार में खुशियां आती है और पुत्र लाभ भी मिलता है. इसकी के साथ ही नहाय खाय के साथ शुरू हुआ यह ब्रत कल उगते सूरज को अर्ध्य देकर आज खत्म हुआ।

विडियो देखें- छठ पर्व पर महिलाओं ने सूर्य की उपासना कर दिया “अर्ध्य “…