छात्रों ने माँगा इन्साफ …. तो मिला पुलिस का यह जवाब…….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में बीटीसी 2015 बैच के छात्रों पर  लाठिया बरसी और पानी की बौछार मारी गई। दरअसल बीटीसी 15 बैच के सैकड़ो छात्र और छात्राए…. सीएम योगी से मिलने के लिए जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने  रोका तो छात्र उग्र हो गए …. वहीँ छात्रों का था की उनकी बीटीसी चतुर्थ समेस्टर की परीक्षा शान्ति पूर्वक चल रही थी लेकिन एक साजिश के तहत पर्चा लिक कर परीक्षा निरस्त की गई जिसके बाद उनके सामने बड़ा संकट हो गया है . इसकारण छात्रों की  मांग है की परीक्षा दोबारा कराकर उसका परिणाम घोषित किया जाय.

यह भी पढ़े – नवरात्र आज से … हर घर में विराजमान होंगी “माँ जगदम्बा”

इसी के साथ ही दिसम्बर में होने वाली टीईटी को परीक्षा की तिथि  बढ़ाया जाना ज़रूरी है  जिससे वो भी इस परीक्षा में  शामिल हो सके । इन्ही मांगो को लेकर वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनपर लाठिया बरसाई और पानी की बौछार करने लगे ।इस सम्बन्ध में एसपी सिटी ने  बताया की  इन्हें ले जाकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलाने का प्रयास किया जाएगा।