पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास…

UP Special News

आजमगढ़(जनमत) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं जिसके चलते वो दो दिनों के लिए  पूर्वांचल दौरे पर है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी  उत्तर प्रदेश में और भी कई दौरे कर सकतें हैं.  उत्तर प्रदेश में  लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं जो की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश कहीं न कहीं निर्णायक भूमिका निभाता है. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला भी रखेंगे।

वहीँ यह भी जानकारी मिल रही है की पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग एक हज़ार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के  नोएडा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था।इसी के साथ ही चुनावी मौसम की सरगर्मियां बढ़ गयीं हैं और आने वाले समय में रैलियों और घोषणाओं की अगर बारिश होती है तो यह कोई नयी बात नहीं होगी.