पुरानी पेंशन बहाली की मांग से घबराई सरकार…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित ईको गार्डेन में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुरानी पेंशन बहाली मंच के नेतृत्व में आये हजारों की संख्या में कर्मचारी,  शिक्षक ,अधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन को की मांग की है । इस महारैली में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के नेतृत्व में प्रदेश की अभियंत्रण सेवा से जुड़े 24 हजार जूनियर इंजीनियर ने भी भाग लिया। उप्र सचिवालय सेवा संवर्ग के कर्मचारी और  अधिकारी ने सचिवालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में एकत्र होकर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग पर चर्चा की।

यह भी पढ़े-दरोगा जी गए थे समझाने…उल्टा पड़ गए थप्पड़ खाने…

कर्मचारियों को लेकर बाहर से आने वाले वाहनों की मानीटरिंग के लिए 20 टीमें लगाई गई थी। कर्मचारियों के विधान भवन का घेराव करने के डर से ईको गार्डन के बाहर भारी मात्रा में पुलिस पीएसी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे। पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक  ने बताया की अब आर.पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अगर एक अप्रैल 2005 के बाद भर्ती हुए कर्मचारी के साथ कोई हादसा होता है  तो सामाजिक सुरक्षा के नाम पर उसके परिवार को कोई सुविधा नहीं मिलती। प्रदेश और देश को चलाने में कर्मचारियों …शिक्षकों …इंजीनियरों और अधिकारियों की विशेष भूमिका है  पर प्रदेश में उनकी उपेक्षा की जा रही है। वहीँ दूसरी और पुरानी पेंशन बहाली की मांग से घबराई सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आपात बैठक बुलाई जिसमे  सीएम के  निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक  भी हुई है.