पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजली देने के बाद विधानसभा हुई स्थगित

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) ;-  उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही केवल 40 मिनट चली। इस दौरान विधानसभा में सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही नेता सदन और  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजली देते हुय शोक प्रस्ताव पढा। सीएम के अनुसार  अटल जी जैसा शिखर पुरूष मिलना कठिन है। सभी दलों के भीतर उनकी बराबर स्वीकार्यता थी, इसी वजह से वह सभी के प्रिय थे।  पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का छह दशक का लम्बा कार्यकाल राजनीतिक इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने हमेशा ही मूल्यों और  सिद्धांतों की राजनीति की। राष्ट्रहित उनके लिए हमेशा सर्वोपरि था।

यह भी पढ़े:-अटलजी का अस्थि कलश लेकर गृहमंत्री पहुंचे लखनऊ …

इस दौरान सदन में विपक्ष के नेता रामगोविंद चैधरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता विपक्ष के अनुसार वाजपेयी अपनी कार्यशैली और उदार व्यक्तित्व की वजह से विपक्ष के बीच भी लोक प्रिय थे। हम सभी आज उनके निधन से दुखी हैं और उनको पूरी पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसके बाद विधानसभा में बसपा के नेता और कांग्रेस के नेता ने भी पार्टी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।