पूर्व मुख्यमंत्री के होटल के निर्माण पर लगी रोक …

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम  और सपा मुखिया अखिलेश यादव  के होटल के निर्माण पर अदालत  ने रोक लगा दी है . इस मामले में एक अधिवक्ता के द्वारा याचिका दाखिल की गयी है. वहीँ इस मामले के याचिकर्ता की सुरक्षा को लेकर भी इंतज़ाम किये जा चुके हैं .  आपको बता दे की लखनऊ  के मुख्या चौराहा कहे जाने वाले हजरतगंज के समीप स्थित  विक्रमादित्य मार्ग पर  इस होटल का निर्माण होना था.

यह भी पढ़े-माँ ने बच्चो के साथ किया आत्मदाह.. एक की हालत नाज़ुक…

जानकरी के अनुसार अदालत में दाखिल की गई याचिका पर शनिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। बनने से पहले ही विवादों में घिर गया है।मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि वीवीआईपी हाईसिक्योरिटी जोन में होटल निर्माण की इजाजत किस अधिकारी ने दे दी. हालाँकि मामले की सुनवाई अभी की जा रही है. अगली सुनवाई सितम्बर माह में है. जिससे इस होटल के निर्माण पर फ़िलहाल प्रश्नवाचक चिन्ह ज़रूर लग गया है.