प्रदेश के कई अस्पतालों में आयकर का पड़ा छापा…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलो  में आयकर विभाग ने कई अस्पतालों में छापे मारे हैं । आयकर विभाग की टीम ने अस्पतालों के डॉक्टरों के पास से अघोषित आय और निवेश की कई जानकारी हासिल की है,  इसके साथ ही लेखा पुस्तकों में भी छेडख़ानी के संकेत मिले हैं। आयकर विभाग की आठ टीमों ने प्रदेश में एक साथ चिह्नित डॉक्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी । इन सभी डॉक्टरों के बारे में आयकर की टीमें काफी दिनों से जानकारीयां  जुटा रही थीं।

पर्याप्त जानकारी होने के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा। प्रधान निदेशक आयकर जांच के निर्देशन में सभी स्थानों पर सहायक निदेशक ने कार्रवाई शुरू कर दी. वहीँ  राजधानी लखनऊ में भी चरक अस्पताल के मालिक के घर और अस्पताल सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। इसके अलावा, आयकर विभाग इस समय बड़े पैमाने पर मेरठ के डॉक्टर समेत कई अन्य बड़े डॉक्टरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जिन स्थानों पर छापा मारा गया वहां पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं.