प्रदेश में तेज धूप से बढ़ा तापमान …..

UP Special News

लखनऊ (जनमत) : जहाँ एक ओर आस पास के राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत हैं वहीँ उत्तर प्रदेश में गर्मी बढने की सम्भावना हैं. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद है।  उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, मंगलवार को दिन में तेज धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक  बढ़ सकता है ।

यह भी पढ़े-शहीद की पत्नी के साथ छेड़खानी…

गर्मी के चलते आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी तक दर्ज किया जाएगा जिससे उमस बढ़ेगी। राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया  जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सिसय  तक जाने का अनुमान है. लखनऊ के  साथ ही इलाहाबाद का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अभी गर्मी बढने की संभावना बनी हुई है.