प्रदेश में सुरक्षित नहीं रहें जनता के पैरोकार …

CRIME UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में माफियाओं की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। माफिया आये दिन नेताओं से रागदारी माँगकर दहशत फैला रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के  गोमतीनगर इलाके का है। यहां वाराणसी से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक त्रिभुवन राम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। विधायक का आरोप है कि कॉल करने वालों ने रक़म न देने पर 7 दिन में गोली से उड़ाने की धमकी भी दी है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दि है.

जानकारी के  अनुसार  पूर्व विधायक ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाईल नम्बर पर सोमवार देर रात रंगदारी की कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मिंटू सिंह बताते हुए फोन पर रंगदारी मांगी है। पूर्व विधायक ने बताया कि वह बसपा सरकार में पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता रह चुके हैं।  वहीँ पुलिस के   अनुसार देर रात उनके मोबाइल पर 6 कॉल आईं। इस दौरान कॉल करने वाले ने 7 दिन के अंदर एक करोड़ रुपए पहुंचाने की धमकी दी। हालाँकि पुलिस ने  मामला दर्ज कर लिया है और गहनता से मामले की जांच की जा रही है।   अब देखने वाली बात ये होगी कि धमकी देने वाले माफिया को पुलिस कब गिरफ्तार कर पायेगी ये तो वक्त ही बताएगा।