प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के मद्देनज़र तैयारियां हुई शुरू…

UP Special News

वाराणसी (जनमत) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में  14 और 15 जुलाई को  दौरा करेंगे. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, वहीँ जहाँ पर कार्यक्रम  वहीँ प्रस्तावित  सभा स्थल पर तैयारियों का आलाधिकारियों ने जायजा लिया है।बताया जा रहा है की मोदी इस दौरे में करीब एक हज़ार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर वाराणसी की जनता को सौगात देंगे।

यह भी पढ़े-प्रदेश में कुछ दिनों में हो सकती है जमकर बारिश….

प्रधानमंत्री के इस दौरे में बारिश का खलल किसी भी तरह न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं । मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर 14 जुलाई को वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश को सौगात देने आ रहे हैं . राजा तालाब स्थित सभा स्थल पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।  प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की कोई भी कमी प्रशासन नहीं करना चाहता है.