प्रशासन से पड़ा पाला… तो लोगो का घर बना नाला….

UP Special News

उत्तर प्रदेश –अमेठी : – यूपी के अमेठी  जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली के  गाजनपुर दुवरिया गाँव का मामला सामने आया हैं जहां बारिश होने से बारिश का पानी करीब दर्जनों घरों में इसलिए घुस जाता है क्यूंकि  यहां सड़क का निर्माण तो किया गया लेकिन नाली का निर्माण नही होने से बारिश के  पानी की निकासी नही हो पा रही है . इस वजह से बारिश का पानी इन घरों में घुस जाता है बरसात इनके लिए  बड़ी आफत का  मौसम बनकर आता है… ग्रामीणों ने बताया कि इस बात को कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन स्थिति बद से बदतर बनी हुई है गांव के घरों में पानी भरने से ऐसा लगता है कि मानो नाली इनके घरों के अंदर से होकर गुहार रही हो … जिससेइनके घरों की स्थिति ऐसी हो जाती है जैसे घर कोई स्विमिंग पूल है।

यह भी पढ़े- पुलिस की पूछताछ ने ली युवक की जान …

पीड़ित ग्रामीण बताते है कि प्रशासन को कई बार जानकारी देने के बावजूद नाली निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे इस तरह की समस्या हर बरसात में मजबूरन  झेलनी पड़ती है वहीं किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है.  वहीं ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासनिक अमले के साथ पहुचे तहसीलदार मुसाफिरखाना ने बताया कि बारिश का पानी कई घरों में जमा हो गया है पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है । जल्द ही इस समस्या से लोगो को निजात मिल जाएगी.